rajni-vyas-said-on-meeting-the-chief-minister-i-am-a-congress-worker-and-will-stay
rajni-vyas-said-on-meeting-the-chief-minister-i-am-a-congress-worker-and-will-stay

मुख्यमंत्री से मुलाकात पर बोलीं रजनी व्यास, मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता हूं और रहूंगी

धर्मशाला, 11 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला नगर निगम के वार्ड 15 से नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद एवं पूर्व मेयर रजनी व्यास का कहना है कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात को बेवजह तूल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद उठे बवाल के बीच रविवार को जारी प्रेस बयान में रजनी व्यास ने कहा कि उन्होंने वार्ड की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय लिया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समय दिया तो वह उनसे मिलने शिमला पहुंची थी। रजनी व्यास ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। मैं कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता हूं और रहूंगी। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कांग्रेस के बैनर तले चुनाव जीती थी और इस मर्तबा भी उन्होंने कांग्रेस टिकट पर नगर निगम का चुनाव लड़ा है। रजनी ने कहा कि वार्ड के कार्यों व समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का निर्णय लिया था, जिसके चलते सीएम कार्यालय से मिलने का समय मांगा गया था। जब सीएम ऑफिस से समय दिया गया तो उन्होंने सीएम से मुलाकात करके वार्ड की समस्याओं को उठाया है, लेकिन कुछ लोग इसमें राजनीति करते हुए अफवाहें फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात को कुछ लोग अन्यथा ले रहे हैं और झूठी अफवाहें फैलाकर कुछ लोग कांग्रेस और मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं,। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज नही आते तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा। गौरतलब है कि सात अप्रैल को हुए नगर निगम के चुनाव परिणाम के दो दिन बाद बीते नौ अप्रैल को कांग्रेस पार्षद एवं पूर्व मेयर रही रजनी व्यास ने शिमला में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें मीडिया सहित आम लोगों के बीच चल रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in