rain-and-hail-warning-in-himachal-orange-alert-in-half-of-shimla
rain-and-hail-warning-in-himachal-orange-alert-in-half-of-shimla

हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, शिमला सहित आधे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

शिमला, 15 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बढ़ती उमस ने लोगों को तंग कर रखा है। राज्य के मैदानी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। अब पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम का बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा और इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है। मौसम के बदलने का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने शिमला सहित आधे हिमाचल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस संबंध में शिमला स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 16 और 17 अप्रैल को राज्य के मध्यपर्वतीय क्षेत्रों ( शिमला, मंडी, कुल्लू, चम्बा सहित सोलन व सिरमौर जिलों के कुछ क्षेत्र) में व्यापक बारिश, ओलावृष्टि और बिजली कड़कने का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि मैदानी भागों (हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा समेत सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की, कुनिहार और सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब) में 16 व 17 अप्रैल को ओलावृष्टि औऱ गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मनमोहन सिंह ने कहा कि 18 व 19 अप्रैल को अधिकांश हिस्सों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है, जबकि 20 व 21 अप्रैल को एक बार फिर बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद हिमाचल में आग के तांडव से कुछ राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। हिमाचल में जंगल इन दिनों धधक रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित होता है तो आग पर काफी हद तक बारिश के बाद काबू पाया जा सकेगा। इस बीच गुरुवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे और तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। ऊना में अधिकतम तापमान 35.4, नाहन में 34,बिलासपुर में 33, हमीरपुर में 31.8, सुंदरनगर में 29.7, कांगड़ा में 28.8, शिमला में 24.8, भुंतर में 24.5, धर्मशाला में 24.4, चम्बा में 21.4 और डलहौजी में 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in