Public holiday will be on voting day in Panchayat elections
Public holiday will be on voting day in Panchayat elections

पंचायत चुनावों में मतदान वाले दिन होगा सार्वजनिक अवकाश

धर्मशाला, 13 जनवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला की कुल 814 ग्राम पंचायतों में तीन अलग-अलग चरणों में 17, 19 और 21 जनवरी को होने वाले मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला में पहले चरण में 17 जनवरी को 276, दूसरे चरण में 19 जनवरी को 274 और तीसरे चरण में 21 जनवरी को 264 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन संबंधित पंचायतों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मतदान के दिन सम्बन्धित पंचायत में सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों, कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। दैनिक वेतनभोगियों के लिए भी इस दिन सवैतनिक अवकाश रहेगा। प्रदेश के विभिन्न भागों में सेवारत कर्मचारियों को मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जा सकता है। इसके लिए उन्हें अपने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी की ओर से जारी मतदान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in