programs-of-param-dharma-sansad-1008-will-be-done-by-appointing-religious-leaders-in-all-the-assembly-constituencies-of-himachal
programs-of-param-dharma-sansad-1008-will-be-done-by-appointing-religious-leaders-in-all-the-assembly-constituencies-of-himachal

हिमाचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में धर्माधायकों की नियुक्ति कर होंगे परम धर्म संसद् 1008 के कार्यक्रम

शिमला, 28 जून (हि.स.)। प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में उत्तम आचरण वाले परम धार्मिक व्यक्ति की उनके क्षेत्रों में धर्मांसद के रूप में नियुक्ति किया जाएगा। उसके बाद उनके माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों में धर्माधायकों की नियुक्ति कर परम धर्म संसद् 1008 के कार्यक्रम हिमाचल की पवित्र धरती पर आर भ किए जाएगें जिससे यहां की परम धार्मिक जनता का धार्मिक आध्यात्मिक उन्नयन हो सके। यह बात परम धर्म सभा के हिमाचल प्रदेश प्रमुख पंकज दास ने सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सरस्वती महाराज द्वारा गठित सनातन वैदिक हिन्दू परम धर्म संसद् 1008 के अन्तर्गत समायोजित हिमाचल प्रदेश परम धर्म सभा के हिमाचल प्रदेश प्रमुख के पद पर नियुक्ति 18 जून को प्रवर धर्माधीश श्स्वामि अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के द्वारा परम धर्म संसद् 1008 के मु यालय काशी में की गई है। पंकज ने कहा कि पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज और परम धर्म संसद् 1008 के प्रवर धर्माधीश स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की प्रतिज्ञा के साथ हिमाचल परिक्रमा के साथ सोमवार से अपने कार्य का आर भ कर दिया है। अगले चार महीने में हिमाचल परिक्रमा स पन्न कर अगले कार्यक्रम की घोषणा करूंगा। इस अन्तराल में हमारा प्रयास होगा कि हम हिमाचल के सभी क्षेत्रों में पहुंच सकें। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in