private-university-college-to-join-online-management-system-government-releases-funds-major-general-atul-kaushik
private-university-college-to-join-online-management-system-government-releases-funds-major-general-atul-kaushik

आनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ेंगे प्राइवेट विवि-काॅलेज, सरकार ने राशि की रिलीज : मेजर जनरल अतुल कौशिक

नाहन, 25 मार्च (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों व काॅलेजों को आयोग के साथ ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा। इस ऑनलाइन सिस्टम को लेकर सरकार ने राशि भी रिलीज कर दी है। यह सिस्टम लागू होने के बाद आयोग व निजी शिक्षण संस्थानों के बीच पूरी पारदर्शिता बरती जा सकेगी। नाहन में मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक मेजर जनरल अतुल कौशिक ने यह भी बताया कि सरकार के समक्ष एक ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम का भी प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए राशि भी रिलीज हो गई है। मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम से आयोग व विश्वविद्यालयों सहित काॅलेजों से रियल टाइम इन्फोरेशन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इसकी वजह से आयोग फर्जी डिग्रियां व बिना उपस्थित हुए पढ़ाई करने जैसी घटनाओं को काफी हद तक दूर करने में आयोग कामयाब होंगे। मेजर जनरल अतुल कौशिक ने यह भी कहा कि आयोग को इसके लिए छात्रों व उनके परिवारजनों का साथ चाहिए। उन्होंने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा को लेकर वह कभी भी शाॅटकट का रास्ता न अपनाएं। साथ ही यदि फर्जी डिग्रियां बेचने की सूचना मिलती हैं तो तुरंत आयोग को इसकी सूचना दें। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in