prime-minister-expressed-concern-over-rising-corona-infection-in-kangra
prime-minister-expressed-concern-over-rising-corona-infection-in-kangra

कांगड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रधानमंत्री ने जताई चिंता

कोरोना को काबू करने के लिए पांच बिंदुओं पर काम करने की दी सलाह धर्मशाला, 18 मई (हि.स.)। हिमाचल के कांगड़ा जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी चिंता व्यक्त करते हुए इस पर नियंत्रण के लिए पांच बिंदुओं पर काम करने की सलाह दी है। गौर हो कि हिमाचल का कांगड़ा जिला देश के उन जिलों में शामिल हैं, जहां सबसे अधिक मामले आ रहे हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भारत सरकार के सचिव स्वास्थ्य ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस से कोरोना को मामलों को लेकर चर्चा की। कांगड़ा जिला से भी उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति और सीएमओ डा. गुरदर्शन गुप्ता भी जुड़े। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पांच केंद्र बिंदुओं पर फोक्स करने को कहा है। इसमें एक सोशल वैक्सीन यानी मास्क सही ढंग से पहनना, दो गज की दूरी का पालन, हाथों की सफाई, भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने और बिना कारण घर से निकलने से परहेज और कोविड वैक्सीन लगवाना शामिल है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि यही मुख्य केंद्र बिंदू हैं, जिनसे कोरोना के साथ अगली लड़ाई लड़ी जाएगी। सरकार या विभाग इस लड़ाई को अकेले लड़ने में सक्षम नहीं हैं। लोगों को सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च माह की बात करें तो कांगड़ा जिला में पाॅजिटिविटी रेट 8.87 प्रतिशत था जबकि मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत था। वहीं इस साल मार्च में पाॅजिटिविटी रेट 3.79 प्रतिशत, अप्रैल 16.36 प्रतिशत और मई माह में 32.79 प्रतिशत पंहुच गया है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी कांगड़ा में बढ़ रहा है। कांगड़ा में मार्च माह में 17, अप्रैल में 149 जबकि मई माह में अब तक 312 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। इसलिए लोगों को अब और भी अधिक सावधानी बरतनी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in