polling-for-municipal-corporations-and-nagar-panchayats-in-himachal-on-april-7-declared-a-public-holiday-in-the-constituencies
polling-for-municipal-corporations-and-nagar-panchayats-in-himachal-on-april-7-declared-a-public-holiday-in-the-constituencies

हिमाचल में नगर निगमों व नगर पंचायतों के लिए मतदान सात अप्रैल को, निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

31/03/2021 शिमला, 31 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के विकास खण्ड चौपाल, टुटू और जिला मंडी के विकास खण्ड धर्मपुर में पंचायती राज संस्थाओं और धर्मशाला, पालमपुर, मण्डी और सोलन में नगर निगम तथा जिला शिमला की चिड़गांव, नेरवा, जिला कुल्लू की आनी, निरमंड, जिला सोलन की कंडाघाट और जिला ऊना की अम्ब नगर पंचायतों में सात अप्रैल को मतदान होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सा अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीयल डिस्प्यूट्स एक्ट के अंतर्गत इन क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शैक्षणिक संस्थान और औद्योगिक प्रतिष्ठान व दुकानें मतदान के दिन बन्द रहेंगी। दैनिकभोगी कर्मचारियों के लिए यह वैतनिक अवकाश होगा। जो कर्मचारी प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कार्य कर रहे हैं और पंचायती राज संस्थाओं में मतदान करने के पात्र हैं, उनको सम्बन्धित अधिष्ठाता अधिकारी से मतदान करने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा और उसे प्रस्तुत करने पर कर्मचारी को विशेष अवकाश दिया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in