police-kills-97-kg-charas-in-kullu
police-kills-97-kg-charas-in-kullu

कुल्लू में पुलिस ने 97 किलोग्राम चरस की आग के हवाले

कुल्लू, 06 अप्रैल (हि.स.)। कुल्लू पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन बाशिंग में अलग - अलग मामलों में पकड़ी गई करोड़ों रुपये की नशे की खेप आग के हवाले कर दी गई। मंगलवार दिन के समय नारकोटिक्स ड्रग्ज डिस्पोजल कमेटी द्वारा पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की विशेष देखरेख में 97 किलो 311 ग्राम चरस आग के हवाले की गई है। इस दौरान 294 किलो 200 ग्राम गांजा भी आग में नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 2016 से 2021 तक अलग अलग जगह पुलिस द्वारा चरस की खेप बरामद की गई है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत 53 मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 से आज तक पुलिस द्वारा 353 मामलों में 548 किलो 173 ग्राम चरस, 388 किलो 599 ग्राम भुक्की, 208 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 303 किलो 649 ग्राम गांजा आग में नष्ट किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in