performance-of-student-council-outside-cu-registrar39s-house
performance-of-student-council-outside-cu-registrar39s-house

सीयू के कुलसचिव के घर के बाहर विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

धर्मशाला, 24 फरवरी (हि.स.) । केंद्रीय विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कुलसचिव आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मूलभूत सुविधाओं की मांगों और केंद्रीय विवि को दो मार्च तक बंद किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने कुलसचिव के इस्तीफे की मांग भी उठाई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त मंत्री व अन्य विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षाएं नजदीक हैं। ऐसे में रातों रात ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि अधिसूचना ही जारी कर दो मार्च तक विवि बंद कर दिया गया। विद्यार्थी यहां पढ़ने आए हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर मांग उठाना कोई गलत नहीं है। 11 माह से कोविड-19 काल चल रहा था। इस विवि का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। समस्या यह है कि मूलभूत सुविधाओं के लिए छात्रों को परेशानी हो रही है। विवि के प्रशासनिक अधिकारियों से भी आग्रह किया था कि देहरा में आकर विद्यार्थियों से बात करो, समस्याओं का समाधान करो। लेकिन वह नहीं आए। ऐसे में विद्यार्थी मजबूरी में यहां पर रोष जताने पहुंचे। अगर मूलभूत सुविधाएं विद्यार्थियों को नहीं मिल रही हैं तो इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी दवाब की राजनीति करेंगे और एफआइआर दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए भी छात्र तैयार हैं। देहरा में जब अधिकारी ही नहीं बैठते तो देहरा के छात्र कहां जाएं। केंद्रीय विवि के अधिकारी बात नहीं सुनते। कोई अधिकारी वहां नहीं आता, इसी वजह से एबीवीपी ने देहरा में तालाबंदी की। केंद्रीय विवि को बंद करने का तुगलकी फरमान विवि प्रशासन ने जारी किया जिसका विरोध करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in