pcc-chief-kuldeep-rathore-joined-the-strike-of-congress-mlas-suspended-from-the-assembly-session
pcc-chief-kuldeep-rathore-joined-the-strike-of-congress-mlas-suspended-from-the-assembly-session

विधानसभा सत्र से निलंबित कांग्रेस विधायकों के धरने में शामिल हुए पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर

शिमला, 03 मार्च (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) कुलदीप सिंह राठौर बुधवार को विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विधानसभा बैठकों से निलंबित प्रतिपक्ष के नेता सहित चार अन्य विधायकों के समर्थन में इस धरने में शामिल हुए। उन्होंने इस निलंबन को सरकार की एकतरफा कार्यवाही बताते हुए इसकी आलोचना की है। कुलदीप राठौर ने सरकार से मांग की है कि वह इस निलंबन को तुरंत रद्द करें अन्यथा कांग्रेस को इसके विरोध में सड़कों पर उतरने को मजबूर होना होगा और अगर प्रदेश में कोई व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। राठौर ने कहा कि पांच मार्च को कांग्रेस इसके विरोध में जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी और प्रदेश की दमनकारी सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर बढे प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in