paragliding-facility-in-shimla-after-bir-billing-and-manali
paragliding-facility-in-shimla-after-bir-billing-and-manali

बीर बिलिंग और मनाली के बाद शिमला में पैराग्लाइडिंग की सुविधा

पैराग्लाइडिंग से शिमला के पर्यटन को लगेंगे पंख: अरुण रावत शिमला, 27 फरवरी (हि.स.) । कांगड़ा के बीर बिलिंग और मनाली के बाद अब शिमला में भी सैलानी और स्थानीय लोग पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। शिमला से सटे जुन्गा में पैराग्लाइडिंग की साइट विकसित की गई है। पिछले कुछ महीनों से यहां सैलानी पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यावरण से जुड़े उद्यम द ग्लाइड इन ने जुन्गा में पैराग्लाइडिंग का बीड़ा उठाया है। द ग्लाइड इन के सी.ई.ओ. एवं उद्यमी अरुण रावत ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि हिमाचल सरकार की तरफ से जुन्गा में पैराग्लाइडिंग सेवा शुरू करने की अनुमति विगत वर्ष लॉकडाउन से पहले प्राप्त हुई थी। इसके बाद विगत अक्टूबर माह में यहां पैराग्लाइडिंग शुरू कर दी गई थी। यहां पैराग्लाइडिंग करने में सैलानी काफी रुचि ले रहे हैं। पैराग्लाइडिंग के लिए अधिकतर बुकिंग ऑनलाइन आ रही है। इससे शिमला के पर्यटन को नया बूस्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग की ये साइट शिमला के पर्यटन को पंख देगा। शिमला में पयर्टकों की भी खूब आवाजाही रहती है। ऐसे में पैराग्लाइडिंग करने में रुचि रखने वाले पर्यटकों को यहां पैराग्लाइडिंग का भी मौका मिल रहा है। साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग के प्रति पर्यटकों का काफी रुझान रहता है। अरुण रावत ने कहा कि पैराग्लाइडिंग से जुन्गा में रोजगार के साधन भी सृजित होंगे, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। पैराग्लाइडिंग के दौरान पैराग्लाइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जुन्गा में पैराग्लाइडिंग के लिए पर्यटन विभाग की एसओपी को पूरा पालन किया जा रहा है। पैराग्लाइडिंग करने में रुचि रखने वाले लोगों को हिमाचल के अलग-अलग स्थानों पर पैराग्लाइडिंग करने का लुत्फ उठाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in