panchayati-raj-institutions-are-the-foundation-of-democracy-dr-saizal
panchayati-raj-institutions-are-the-foundation-of-democracy-dr-saizal

पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की बुनियाद : डॉ सैजल

सोलन, 6 फरवरी ( हि. स.) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतन्त्र की बुनियाद हैं और इनके माध्यम से ही गांव-गांव का संतुलित विकास सम्भव है। डाॅ. सैजल शनिवार को सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में जन समस्याएं सुनने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने इससे पूर्व पट्टा बरावरी स्थित मां दुर्गा के मन्दिर में पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य एवं सुख तथा समृद्धि की कामना की। उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के प्रथम प्रधान शंकर दास को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। डाॅ. सैजल ने कहा कि हमारे देश में संसद से लेकर ग्राम पंचायतों तक लोकतन्त्र का एक सुदृढ़ ताना-बाना स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक गांव एवं पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं का विशेष महत्व है और हिमाचल के विकास को जन सुलभ बनाने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊर्जावान नेतृत्व में प्रदेश सरकार नवीन योजनाओं के माध्यम से राज्य का संतुलित विकास सुनिश्चित बना रही है। गत 03 वर्षों में प्रदेश सरकार ने यह प्रयास किया है कि वास्तविक अर्थों में महिलाओं का सशक्तिकरण हो, युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार की नई राहें मिलें और कृषि तथा बागवानी क्षेत्र का समुचित विकास हो। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in