Panchayat elections: Polling in minus seven degree Celsius in Kaza of Lahaul-Spiti
Panchayat elections: Polling in minus seven degree Celsius in Kaza of Lahaul-Spiti

पंचायत चुनाव: लाहौल-स्पीति के काजा में माइनस सात डिग्री तापमान में मतदान

शिमला, 17 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के काजा में माइनस सात डिग्री तापमान के बीच मतदान हुआ। यहां कड़ाके की ठंड में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। काजा खंड के तहत दो पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्वक तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। दोनों पंचायतों में कुल 1876 मतदाता थे। इनमे से 1197 ने मतदान किया। ऐसे में दोनों पंचायतों का कुल मतदान 63.80 फीसदी रहा। खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि काजा खंड की काजा और खुरीक पंचायत में मतदान हुआ है। इसके अलावा 11 पंचायत पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए है। काजा में रविवार को तापमान शुन्य से काफी नीचे रहा। लेकिन इसके बावजूद लोगों ने मतदान में काफी रुचि दिखाई। दोनों पंचायतों में अच्छा मतदान हुआ है। नए मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। कोविड नियमों के तहत शांतिपूर्वक मतदान हुए हैं तथा मतगणना जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in