कांगड़ा में सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के दो शोधार्थियों और सेना के दो जवानों सहित छह कोरोना संक्रमित, पांच ने जीती जंग
कांगड़ा में सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के दो शोधार्थियों और सेना के दो जवानों सहित छह कोरोना संक्रमित, पांच ने जीती जंग

कांगड़ा में सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर के दो शोधार्थियों और सेना के दो जवानों सहित छह कोरोना संक्रमित, पांच ने जीती जंग

धर्मशाला, 21 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला में बुधवार को सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान पालमपुर के दो शोधार्थियों और सेना के दो जवानों सहित छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान पालमपुर में हरियाणा के भिवानी की 26 वर्षीय तथा जहांगीरपुरी दिल्ली के 23 वर्षीय शोधार्थी छात्राएं शामिल हैं। दिल्ली से लौटा बैजनाथ के पंजियाला भाड़ू का 45 वर्षीय व्यक्ति जो कि संस्थागत संगरोध केंद्र में था, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। हैदराबाद से लौटा नूरपुर तहसील के रिट गांव का 36 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन चारों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेजा गया है। इनके अलावा सेना के योल केंट में संस्थागत संगरोध केंद्र में रखे गए 30 और 33 वर्षीय दो जवान भी शामिल हैं। इन दोनों को सेना अस्पताल योल में ही भर्ती कराया गया है। वहीं कांगड़ा जिला में आज पांच कोरोना संक्रमित ने कोरोना को मात दी है। स्वस्थ होने वालों में गरली परागपुर का 30 वर्षीय युवक, नूरपुर के राजा का तालाब का 54 वर्षीय व्यक्ति, घाड़हड़सर का छह वर्ष का बच्चा, शाहपुर के छतड़ी की 26 वर्षीय युवती, जयसिंहपुर के डगोह की 55 वर्षीय महिला शामिल है। यह सभी कोविड केयर सेंटर डाढ़ में भर्ती थे। स्वस्थ होने पर अब इन्हें घर भेजा गया है जहां अगले सात दिन तक उन्हें घरेलू संगरोध में रहना होगा। उधर जिला में छह नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 359 पंहुच गया है। जबकि जिला में एक कोरोना संक्रमित के स्वस्थ होने के बाद अब तक 303 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। जिला में अब 54 सक्रिय मरीज रह गए हैं तथा दो की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in