oxygen-plant-started-at-nahan-medical-college-energy-minister-sukhram-visits
oxygen-plant-started-at-nahan-medical-college-energy-minister-sukhram-visits

नाहन मैडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लान्ट शुरू, ऊर्जा मंत्री सुखराम ने किया दौरा

नाहन, 14 मई (हि. स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट ने शुक्रवार से कार्य करना शुरू कर दिया है। इसके शुरू होने से नाहन कोविड वार्ड में ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ेगी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी शुक्रवार को नाहन मैडिकल कॉलेज में इस ऑक्सीजन प्लांट का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। ऊर्जा मंत्री ने इसके बाद जिला के अधिकारीयों एवं स्वास्थय विभाग के अधिकारीयों के साथ कोरोना को लेकर बन रही स्तिथि पर भी चर्चा की। नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल भी उनके साथ मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जिला में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और अब नाहन मैडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से और मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाहन दौरे के बाद अब जिला में ऑक्सीजन युक्त बेडों को बढ़ाया गया है। नाहन मेडिकल कॉलेज में 66 बेड स्थापित किये गए हैं और ऐसे ही पोंटा साहेब ,बडू साहेब में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाये गए हैं। इसके इलावा शिलायी, संगड़ाह में भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने लोगो से अनुरोध किया कि कोरोना के लक्षण आते ही तुरंत अपना टेस्ट करवाएं ताकि समय पर उनका उपचार हो सके। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in