oxygen-bank39s-first-batch-of-100-cylinders-will-reach-himachal-on-friday-anurag-thakur
oxygen-bank39s-first-batch-of-100-cylinders-will-reach-himachal-on-friday-anurag-thakur

ऑक्सीजन बैंक के 100 सिलेंडरों की पहली खेप शुक्रवार को पहुँचेगी हिमाचल : अनुराग ठाकुर

29 मई को नड्डा करेंगे 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व दो ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास शिमला, 27 मई (हि. स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, तीन ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों के माध्यम से बनने वाले ऑक्सीजन बैंक के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप शुक्रवार को पहुंचेगी। वहीं 29 मई को जेपी नड्डा के कर कमलों से 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व दो ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश विशेषकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आने पाए इसलिए मैं अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक बनाने की दिशा में प्रयासरत हूँ । शुक्रवार को ऑक्सीजन बैंक के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप हिमाचल पहुँच रही है । इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी इस लड़ाई को मज़बूती मिलेगी। ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में सेवा ही संगठन के भावक से कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है । बताया कि 29 मई को नड्डा के कर कमलों से 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हिमाचल भिजवाने व हमीरपुर व बिलासपुर में 140-140 एलपीएम के दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करवाने जा रहा हूँ। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की उपयोगिता को देखते हुए मैंने अपने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी ज़िलों में 6,000 ऑक्सीजन मास्क, 3,200 एनआरएम , 1,500 ऑक्सीजन रेगुलेटर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 105 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in