Over 78 percent polling in Himachal's Panchayat elections in first phase, overwhelming enthusiasm among voters
Over 78 percent polling in Himachal's Panchayat elections in first phase, overwhelming enthusiasm among voters

हिमाचल में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 78 फीसदी से अधिक मतदान, मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

शिमला, 17 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार को खुशगवार मौसम के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। 1228 ग्राम पंचायतों के 7091 वार्डों में सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद हर दो घंटे में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ा गया। दोपहर चार बजे के निर्धारित समय तक मतदान केंद्रों में 78 फीसदी से अधिक मत पड़ा। पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं में चुनाव को लेकर अधिक उत्साह देखा गया। आंकड़ों के मुताबिक 80 फीसदी महिला मतदाताओं और 78 फीसदी पुरूष मतदाताओं ने वोट किए। वोटिंग के अंतिम आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। मतदान के दौरान कोविड नियमों का ध्यान रखा गया। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदाता मास्क लगाकर मतदान केंद्रों में पहुंचे। पहले चरण में 120 से अधिक कोरोनपा संक्रमितों ने वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू, सोलन और सिरमौर जिलों में मतदान का आंकड़ा 80 फीसदी से अधिक रहा। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे कम 63 फीसदी मतदान हुआ। अन्य जिलों में 70 से 75 फीसदी तक मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान ग्रामीणों में प्रधान, उपप्रधान, बार्ड सदस्य, जिला परिषद व पंचायत विकास समिति सदस्य चुनने के लिए जमकर उत्साह दिखा। पहली बार वोट करने वाले नए मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता रही। इधर घर का काम-काज छोड़कर महिलाएं भी सुबह सबसे पहले मतदान करने पहुंची। महिला मतदाताओं में भी ग्रामीण सत्ता के लिए नेता चुनने का उत्साह दिखा। इसके चलते दोपहर 12 बजे तक अधिकांश मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लाइन लंबी हो गई थी। भीड़ बढ़ने की वजह से कई केंद्रों में मतदान के निर्धारित समय शाम चार बजे तक वोटिंग पूरी नहीं हो पाई। ऐसे केंद्रों में शाम पांच बजे तक मतदान कराया गया। जिसके बाद ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई। देर शाम पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। जबकि जिला परिषद व बीडीसी के चुनाव परिणाम 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। पंचायत चुनाव के दूसरे व तीसरे चरण के लिए मतदान 19 व 21 जनवरी को होगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in