opposition-insults-tricolor-congress-apologizes-to-governor-jairam-thakur
opposition-insults-tricolor-congress-apologizes-to-governor-jairam-thakur

विपक्ष ने किया तिरंगे का अपमान, राज्यपाल से मांगें माफी कांग्रेस : जयराम ठाकुर

शिमला, 04 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तिरंगे के अपमान का आरोप लगाया है। जयराम ठाकुर ने गुरूवार को प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल की संस्कृति, संस्कार और ईमानदारी की है। लेकिन कांग्रेस ने राज्यपाल के साथ विधानसभा परिसर में बदसलूकी कर प्रदेश की छवि को धूमिल किया है। धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के जवाब के समय पूरा विपक्ष सदन से गैर-हाजिर रहा। जयराम ठाकुर ने कहा कि वे राज्यपाल के साथ हुई बदसलूकी के खुद चश्मदीद गवाह हैं और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ही राज्यपाल के एडीसी को धक्का दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नियम अनुमति देते हैं तो इस घटना की सारी वीडियो रिकॉर्डिंग न केवल सदन में बल्कि पूरे प्रदेश में दिखाई जाए ताकि आम जनता को भी पता चल सके कि कांग्रेस किस संस्कृति में विश्वास करती है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा स्वस्थ लोकतंत्र में विश्वास करती है और अपनी आलोचना को सहजता से लेती है लेकिन कांग्रेस ने विरोध की सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने कांग्रेस के इस दुर्व्यवहार को उसे लगातार मिल रही हार की बौखलाहट करार दिया और कहा कि कांग्रेस इस मामले में अभी तक बहुत देर कर चुकी है। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि वे अभी भी राज्यपाल से माफी मांगकर इस घटना का पश्चाताप कर सकती है। जयराम ठाकुर ने इस मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण आरंभ हो चुका है तथा अभी तक राज्य में इस वैक्सीन से किसी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने को कहा ताकि जनता में इसका सकारात्मक संदेश जाए और वह वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण भले ही पूरे विश्व की आर्थिकी प्रभावित हुई है लेकिन उनकी सरकार ने राज्य के विकास को प्रभावित नहीं होने दिया। जयराम ठाकुर ने ये भी कहा कि कोराना महामारी का प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच पर सबसे अधिक असर पड़ा। लेकिन सरकार ने फरवरी महीने से इसे फिर से नियमित तौर पर आरंभ कर दिया है और अब ये लगातार जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बीते एक साल में सिर्फ 6000 करोड़ रुपए के लिए हैं और ये ऋण भी पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए ऋणों को चुकता करने के लिए लिए गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर सरकार का पैसा दबाने का भी आरोप लगाया और कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान मंडी में आयोजित की गई राहुल गांधी की रैली के लिए एचआरटीसी की बसें किराये पर ली थी। इस मामले में कांग्रेस को अभी 12 लाख रुपए एचआरटीसी को चुकता करना है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का एक चेक बाउंस भी हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in