open-market-with-new-restrictions-in-corona-curfew-in-nahan-less-crowded
open-market-with-new-restrictions-in-corona-curfew-in-nahan-less-crowded

नाहन में कोरोना कर्फ्यू में नई पाबंदियों के साथ खुले बाजार, कम रही भीड़भाड़

नाहन, 10 मई (हि. स.)। कोरोना कर्फ्यू में अब सिरमौर जिला में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक बाजारों में जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोला जा रहा है। सोमवार सुबह बाजारों में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खोली गयी। इस दौरान काफी कम संख्या में लोग बाजारों में दिखाई पड़े। अधिकतर लोग कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते नजर आये और सोशल डिस्टेंसिंग से सामान खरीदा गया। इसके इलावा अन्तर्राजीय बस अड्डा भी सूना रहा और वहां भी सन्नाटा पसरा रहा। सोमवार 11 बजे के बाद नाहन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा के नेतृत्व में सड़कों पर बेरिकेटिंग की गयी है और आने जाने वालों को पूछा जा रहा है। इसी दौरान एक दुकान भी खुली पायी गयी जिसकाचालान भी किया गया। इसके इलावा आने जाने वालों, निजी वाहनों वालों से भी पूछताछ की गयी और उन्हें चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान पुलिस ने लोगो को घरों में रहने, बेवजह बाहर न घूमने और ठीक से मास्क लगाने बारे भी जागरूक किया। एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू को लेकर जगह जगह पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है और कर्फ्यू उलंघन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आज भी पुलिस ने कुछ चालान भी किये हैं। साथ हो बेपरवाह लोगो के खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in