online-application-for-tat-exam-from-may-24-examinations-will-start-from-july-4
online-application-for-tat-exam-from-may-24-examinations-will-start-from-july-4

टैट परीक्षा के लिए 24 मई से ऑनलाइन आवेदन, चार जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं

धर्मशाला, 05 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आठ विषयों जे.बी.टी., टी.जी.टी. (आर्ट्स, मैडिकल, नॉन मैडीकल), एल.टी., शास्त्री, पंजाबी, उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अभ्यार्थी 24 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 13 जून ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है। वहीं विलम्ब शुल्क 300 रुपए के साथ 14 जून से 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 19 से 21 जून के बीच ऑनलाइन आवेदनों में सुधार होगा। वहीं अभ्यर्थी परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि सामान्य वर्ग व इसकी सब कैटागिरी के अभ्यार्थियों के लिए 800 रुपए व एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी.,पी.एच.एच. अभ्यार्थियों के लिए 500 रुपए फीस रहेगी। अभ्यार्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेट-वे लिंक पर क्लिक करने उपरांत डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बेंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा। इसके अतिरिक्त शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकृत नहीं होगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय उनके विवरण में हुई त्रुटियों को भी दूर करने का अवसर प्रदान कर रहा है। इसके अतिरिक्त जिन विवरणों में ऑनलाइन शुद्धि के लिए अभ्यार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया है उन विवरणों में किसी भी प्रकार के पत्राचार व ई-मेलों पर विचार नहीं किया जाएगा। चार जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं उधर टैट परीक्षा के कार्यक्रम के मुताबिक चार जुलाई को जे.बी.टी. व शास्त्री टैट की परीक्षा होगी। जे.बी.टी. टैट की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा शास्त्री टैट की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। 10 जुलाई को टी.जी.टी. नॉन मैडीकल व एल.टी. की परीक्षा होगी। नॉन मैडीकल की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा एल.टी. की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। 11 जुलाई को टी.जी.टी. आर्ट्स व टी.जी.टी. मैडीकल टैट की परीक्षा होगी। आर्ट्स की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा मैडीकल की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। वहीं पंजाबी व उर्दू टैट की परीक्षा 18 जुलाई को होगी। पंजाबी टैट की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 तथा उर्दू टैट की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in