number-of-vaccination-centers-increased-for-the-convenience-of-the-people
number-of-vaccination-centers-increased-for-the-convenience-of-the-people

लोगों की सुविधा के लिए बढ़ाई टीकाकरण केन्द्रों की संख्या

नाहन, 29 मई (हि. स.)। जिला सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 31 मई को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए टीकाकरण केन्द्रों को 17 से बढ़ाकर 20 किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण का लाभ ले सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि 31 मई को धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, स्वास्थ्य उप केंद्र काला अम्ब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूवाला, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पराडा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर में कोरोना टिका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल राजगढ़, सिविल अस्पताल सराहां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामला, तिब्बती मठ धोलांगी और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र दीदग में टीकाकरण किया जाएगा। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडग और स्वास्थ्य उप केंद्र जामूकोटी तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजीकरण के दौरान इस्तेमाल किए मूल दस्तावेज और अपॉइंटमेंट बुकिंग का एसएमएस टीकाकरण स्थल पर अपने साथ सत्यापन के लिए लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि उसी व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा जिसका ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत अपॉइंटमेंट बुक होगा। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in