no-provision-for-regularizing-panchayat-chowkidars-in-himachal-bikram-thakur
no-provision-for-regularizing-panchayat-chowkidars-in-himachal-bikram-thakur

हिमाचल में पंचायत चौकीदारों को नियमित करने का प्रावधान नहीं : बिक्रम ठाकुर

शिमला, 10 मार्च (हि.स.)। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पंचायत चौकीदारों को नियमित करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद विभाग की ओर से सरकार को इन्हें नियमित करने एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को प्रश्नकाल में विधायक विक्रमादित्य सिंह के एक सवाल के जवाब में दी। विक्रमादित्य सिंह के एक अन्य सवाल पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड में 222 जेई की भर्ती की है, लेकिन इस पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे है। इस स्टे के हटते ही बोर्ड में जेई की कमी काफी हद तक दूर होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल अक्टूबर तक लकड़ी के सभी खंभों को लोहे के खंभों से बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 27 हजार खंभों को बदला गया है और 31 मार्च तक एक हजार और खंभे बदले जाएंगे। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा सवाल पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र में मौसम की खिलाफ परिस्थितियों में ट्रांसफार्मरों के जलने से होने वाली समस्या को दूर करने के लिए रोहड़ू में सरप्लस ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में 31 जनवरी 2021 तक रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में 73 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिड़गांव में निर्माणाधीन 22 केवी कंट्रोल प्वाइंट का इलेक्ट्रिकल कार्य पूरा हो चुका है। कंट्रोल प्वाइंट यार्ड की फेंसिंग का कार्य प्रगति पर है और 31 मार्च तक इसका निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in