हिमाचल में मुर्गियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं : कृषि मंत्री

No case of bird flu in chickens in Himachal: Agriculture Minister
No case of bird flu in chickens in Himachal: Agriculture Minister

ऊना, 09 जनवरी (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश में कहीं भी मुर्गियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि अभी तक कांगड़ा जिला के प्रवासी पक्षियों में ही बर्ड फ्लू का वायरस मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि प्रदेश के किसी अन्य जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। कांगड़ा में आठ जनवरी तक 3,767 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें बार हेडेड गीज़ पक्षियों की संख्या सबसे अधिक है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी मुर्गियों में फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है तथा कहीं भी मुर्गी पालन में कोई भी असमान्य मृत्यु नहीं देखी गई है। पशु पालन विभाग ने इंटेसिव बर्ड फ्लू निगरानी कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिला कांगड़ा में विभाग की 55 रेपिड रिस्पॉन्स टीमें तथा वन्य जीव विभाग की 10 टीमें लगातार निगरानी का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के अतिरिक्त मंडी, बिलासपुर व सिरमौर जिलों में भी जंगली पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं, परंतु कोई भी मौत एवियन फ्लू से होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पशु पालन मंत्री ने कहा कि केंद्र से विशेषज्ञों का एक दल रविवार को कांगड़ा जिला में पहुंच रहा है। यह दल जांलधर से कांगड़ा पहुंचेगा तथा जिले में किए जा रहे सुरक्षा उपायों की समीक्षा करेगा। इस दल के साथ हिमाचल प्रदेश पशु पालन विभाग के पैथोलोजिस्ट डॉ. विक्रम सिंह, सह निदेशक डॉ. रवि प्रकाश, उप-निदेशक डॉ. संजीव धीमान भी कार्य करेंगे। केंद्र के विशेषज्ञों का दल जिला में स्थिति की समीक्षा करेगा तथा आवश्यकता अनुसार गाइडलाइंस भी जारी करेगा। हिमाचल में स्थिति की समीक्षा करने के बाद केंद्रीय दल हरियाणा के लिए रवाना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in