nahan-medical-college-gets-25-para-medical-staff
nahan-medical-college-gets-25-para-medical-staff

नाहन मेडिकल काॅलेज को मिले 25 पैरा मैडिकल स्टाफ

नाहन, 07 अप्रैल (हि. स.)। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि डा. वाई.एस. परमार मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन के लिए 25 पैरा मैडिकलन स्टाफ को नियुक्तियां प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पैरा मैडिकल स्टाफ की नियुक्ति से मैडिकल काॅलेज एवं अस्प्ताल में जहां स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी वहीं रोगियों को बेहतर उपचार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत पैरा मैडिकल स्टाफ की नियुक्ति अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। डा. बिन्दल ने बताया कि नाहन मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 25 स्टाफ नर्सो की नियुक्तियां की गई है और शीघ्र ही इनकी ज्वाईनिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के लिए 5.60 करोड़ रुपये की लागत से 126 स्लाईस हाई रेजूलिशन सी.टी. स्कैन मशीन, एक करोड़ की लागत से लैपरोस्कोप और 1.50 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल कलर एक्स-रे स्थापित करने की प्रक्रिया पहले ही प्रारम्भ हो गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in