mustard-oil-samples-failed-to-be-supplied-in-government-depots
mustard-oil-samples-failed-to-be-supplied-in-government-depots

सरकारी डिपो में सप्लाई होने वाले सरसों तेल का सैंपल फेल

चंबा, 04 फरवरी (हि.स)। सरकारी डिपो में मिलने वाले सरसों तेल का सैंपल फेल हो गया है। जांच में यहां लोगों को आवंटित होने वाला सरसों तेल गुणवत्ताहीन पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने कंपनी को 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इसे कंपनी ने जमा करवा दिया है। जानकारी के अनुसार 23 जुलाई 2020 में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने बनीखेत के सिविल सप्लाई कारपोरेशन के गोदाम में दबिश दी। इस दौरान विभागीय टीम ने राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले सस्ते राशन और सरसों के तेल का सैंपल भरा था। सैंपल को जांच के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशालय शिमला जांच के लिए भेजा। अब इसकी रिपोर्ट विभाग के पास पहुंच गई है। सैंपल की जांच रिपोर्ट में सरसों का तेल तय मानकों पर खरा नहीं उतर पाया है। लिहाजा, विभाग ने सरसों का तेल सप्लाई करने वाली कंपनी को बीस हजार रुपये का जुुर्माना लगाया है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद ने बताया कि सरसों तेल के सैंपल फेल होने पर कंपनी को 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने इसे जमा करवा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in