mp-suresh-kashyap-reached-kasauli-cri
mp-suresh-kashyap-reached-kasauli-cri

सांसद सुरेश कश्यप पहुंचे कसौली सी आर आई

सोलन, 12 अप्रैल ( हि. स.) । जिले के तहत कसौली स्थित सी आर आई में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप शरीक हुए और शिविर का शुभारंभ तथा निरीक्षण किया । इस अवसर पर सी आर आई के कर्मचारियों ने संस्थान में आ रही परेशानियों से अवगत करवाया और कर्मचारियों की कमी को पूरा करने का आग्रह किया । सांसद ने कहा कि सीआरआई एक स्वायत्त निकाय है जिसका कोविड वैक्सीन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्तमान में सीआरआई में 156 पदों को भरा गया है जिसमे इस संस्थान के कार्यों को बल मिला है। उन्होंने कहा कि सीआरआई भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपने कार्य के लिए प्रसिद्ध है। कश्यप ने कहा कि संस्थान के पदाधिकारियों ने मुझे अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है और इनकी सभी समस्याओं को केंद्र के समक्ष जल्द उठाया जाएगा। सांसद सुरेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान के प्रति समर्पित सभी रक्त दाताओं का आभार प्रकट करता हूं और सभी के निस्वार्थ सेवा भाव के कारण ही आज लोगों के रक्त की जरूरतें पूरी हो रही है। साथ ही रक्त की पर्याप्त आपूर्ति के लिए मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप सभी इस मानव सेवा में निस्वार्थ रूप से नियमित रक्तदान करने के समर्पण और इच्छा को कायम रखें । हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in