mla-wife-patai-case-government-will-not-pressurize-police-will-do-their-job-randhir-sharma
mla-wife-patai-case-government-will-not-pressurize-police-will-do-their-job-randhir-sharma

विधायक पत्नी पटाई मामला : सरकार नहीं डालेगी दबाव, पुलिस करेगी करेगी अपना काम : रणधीर शर्मा

धर्मशाला, 26 जून (हि.स.)। धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया पर उनकी एचएएस पत्नी द्वारा लगाए मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले को दबाने या फिर किसी का पक्ष लेने के लिए सरकार किसी प्रकार का दबाव नहीं डालेगी। पुलिस निष्पक्षता के साथ मामले में कार्रवाई करेगी। शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में इस बात को लेकर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिकायतकर्ता के परिवार को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि विधायक की एचएएस पत्नी का वीडियो वायरल हुआ है और पुलिस में भी लिखित शिकायत हुई है। पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी। सरकार किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालेगी। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। पुलिस पूरी संजीदगी के साथ मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी। शिकायत के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी। गौर हो कि धर्मशाला के भाजपा विधायक विशाल नैहरिया की एचएएस पत्नी ने उन पर मारपीट करने के साथ मानसिक व शारीरिक रूप से शोषण करने के आरोप जड़े हैं। यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया है जब धर्मशाला में भाजपा की वर्किंग ग्रुप की बैठक चल रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in