mla-should-inspire-people-by-applying-corona-vaccine-jairam-thakur
mla-should-inspire-people-by-applying-corona-vaccine-jairam-thakur

कोरोना का टीका लगाकर लोगों को प्रेरणा दें विधायक : जयराम ठाकुर 

शिमला, 04 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी विधायकों का आह्वान किया कि वे खुद को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाकर लोगों को यह टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य के माध्य़म से कहा कि विधायकों के कोरोना वेक्सीन लगाने से इसका प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार होगा और जन साधारण यह वेक्सीन लगाने के लिए आगे आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाने के लिए विधानसभा परिसर में एक हैल्प डैस्क स्थापित की गई है, जहां कोई भी विधायक अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने कहा कि विधायक उनके मोबाइल नंबर पर भेजे जाने वाले लिंक के माध्यम से भी कोरोना वेक्सीन लगाने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पहली मार्च से कोरोना वेक्सीन के टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना वेक्सीन लगाई जा रही है। ये वेक्सीन सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है, जबकि निजी अस्पतालों में 250 रुपए में यह वेक्सीन लगाई जा सकती है। मु्ख्यमंत्री ने कहा कि 45 से 59 वर्ष की आयु के वह लोग भी कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए पात्र हैं, जो हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, शूगर और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्ति हैं। ऐसे लोगों को बीमारी संबंधी प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in