misleading-people-by-misleading-bjp-rakesh-singha
misleading-people-by-misleading-bjp-rakesh-singha

भाजप दुष्प्रचार कर लोगों को कर रही गुमराह : राकेश सिंघा

शिमला, 02 अप्रैल (हि.स.)। ठियोग के माकपा विधायक राकेश सिंघा व भाजपा के बीच सियासी ब्यानबाजी शुरू हो गयी है। भाजपा जिला मंडल के अध्यक्ष ने विधायक राकेश सिंघा को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल बताया तो राकेश सिंघा ने भाजपा जिला मंडल के अध्यक्ष के ब्यान पर पलटवार करते हुए भाजपा की बयानबाजी को बेबुनियाद बताया है। राकेश सिंघा ने शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा जिला मंडल के अध्यक्ष ने अपनी बयानबाजी में कहा कि ठियोग के विधायक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे, उनका यह आरोप निराधार है। भाजपा के लोग यह साबित करना चाहते हैं कि वह काम नही कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठियोग में पूर्व के विधायकों के समय की योजनाये भी प्राथमिकता तक ही सीमित रही, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। उनकी डीपीआर तक तैयार नही हो पाई। सिंघा ने कहा कि अब वह योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर डीपीआर तैयार होने के बाद प्राइवेट कंसलटेंट के माध्यम से धरातल पर उतारा जाएगा। भाजपा केवल दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। पिछले तीन वर्षों में जो भी कानून सरकार ने बनाये है वह पूरा सार्वजनिक क्षेत्रों को निजी हाथों में दिया जा रहा है। निजी स्कूलों द्वारा बसूली जा रही फीस पर सरकार ने कानून नही बनाया क्योंकि स्कूल कॉलेज जो खोले गए है यह सब पैसे बनाने के लिए खोले गए है। सिंघा ने कहा कि ल देश व प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के अंदर क्षमता नही है कि वह वर्तमान स्थिति का आंकलन कर सके। कोरोना से मरने वालों की संख्या सरकारी आंकड़ों से कही अधिक है। सरकार को कोरोना हॉस्पिटल को दूसरे हॉस्पिटल से अलग रखना चाहिए। जिससे दुसरे मरीज़ो का भी इलाज किया जा सके। लॉकडाउन जैसे निर्णय की कोई आवश्यकता नही है। अर्थवयस्था अब पटरी पर लौट रही है। कोविड की दूसरी लहर में सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in