mercury-crosses-40-degrees-in-himachal-alert-for-heavy-rain-storm-and-hail-storm-for-next-four-days
mercury-crosses-40-degrees-in-himachal-alert-for-heavy-rain-storm-and-hail-storm-for-next-four-days

हिमाचल में पारा 40 डिग्री के पार, अगले चार दिन भारी वर्षा, अंधड़ और ओलावृष्टि का अलर्ट

शिमला, 17 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मैदानी इलाकों में तेज़ धूप से लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ा। ऊना में दिन का पारा 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह राज्य का सबसे गर्म स्थल रहा। बिलासपुर और हमीरपुर में भी पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं पहाड़ों की रानी शिमला में भी गर्मी के तेवर तीखे रहे। लाहौल-स्पीति के केलंग और किन्नौर के कल्पा में भी पारे में बढोतरी दर्ज की गई। हालांकि, आगामी दिनों में बादलों के बरसने से प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन राज्य में अंधड़ के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इसे लेकर येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 मई तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। 18 मई को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 19 और 20 मई को पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के मध्यपर्वतीय और उच्चपर्वतीय क्षेत्रों ( शिमला, सोलन, सिरमौर, चम्बा, मंडी, कुल्लू, साहिल-स्पीति और किन्नौर) में 19 मई को गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने के भी आसार हैं। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मनमोहन सिंह ने कहा कि 21 मई को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट रहेगा। 22 मई को मैदानी भागों में मौसम के साफ रहने की संभावना है, जबकि शेष हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। उन्होंने राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी सम्भावना जताई है। इस बीच बीते 24 घण्टों के दौरान मौसम के शुष्क रहने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उछाल पाया गया। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39.5, हमीरपुर में 38.8, कांगड़ा में 35.4, नाहन में 35, सुन्दरनगर में 34.4, चम्बा में 34.3, भुंतर में 33.1, सोलन में 31.6, धर्मशाला में 27.4, शिमला में 26.7, कल्पा में 22, डलहौजी में 21.3 और केलंग में 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in