medical-equipment-sent-by-anurag-thakur-reached-nahan
medical-equipment-sent-by-anurag-thakur-reached-nahan

अनुराग ठाकुर द्वारा भेजे मेडिकल उपकरण की खेप पहुॅंची नाहन

नाहन, 17 मई (हि. स.)। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी से लडने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों को मेडिकल उपकरण की खेप सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन जिलों में पहुंचने लगे हैं। जिला सिरमौर के लिए रवाना रथ का सोमवार को यहां सर्किट हाउस पहुॅंचने पर विधायक नाहन एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भण्डारी, उपाध्यक्ष राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर ने स्वागत किया और जिलाधीश सिरमौर डॉ. आर के परुथी को जनहित में आगामी कार्यवाही के लिए सौंप दिया। इस अवासर पर डॉ बिंदल ने अनुराग ठाकुर का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस खेप में 5000 तीन प्लाई मास्क, 2000 गलव्स, 400 पीपीई किट, 100 फेस शील्ड, 100 नॉन रीब्रीदर मास्क, 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 150 ऑक्सीजन मास्क और 300 एन95 मास्क प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को कोरोना से पीडि़त मानवता की सेवा में अपना रचनात्मक योगदान देने की अपील की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतत्व में प्रदेश सरकार इस कोरोना महामारी से लड़ रही है और इस दिशा में सामाजिक संस्थाए भी बेहतरीन कार्य कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व पुलिस कर्मी भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। इस कडी में अनुराग ठाकुर द्वारा दिया गया यह योगदान समाज में बहुत बडी प्रेरणा के रूप में अपनी भूमिका निभाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in