mandi-fifth-day-vigorous-debate-with-police-at-many-places
mandi-fifth-day-vigorous-debate-with-police-at-many-places

मंडी : पांचवें दिन-सख्ती के बीच कई जगह पर पुलिस के साथ हो रही बहसबाजी

दवा बिक्रेता अब 9 से 5 तक खोलेंगे दुकानें मंडी, 11 मई (हि. स.)। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बीच कोरोना कफ्र्यू के पांचवें दिन भी बहुत कम लोग घरों से बाहर निकले। तीन घंटे की ढील में खरीददारी के लिए भी पुलिस की सख्ती को देखते हुए लोगों ने कोरोना प्रोटोकोल का पालन किया जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि जनता अब पूरी तरह से इस चेन को तोडऩे के लिए सरकार, प्रशासन और पुलिस के साथ खड़ी हो गई है। इधर, कई जगह पर पुलिस नाकों पर बहसबाजी की घटनाएं भी होने लगी हैं। कांग्रेस नेता संजीव गुलेरिया ने बताया कि एसओपी का पालन करने के बावजूद भी स्थानीय ठेकेदार राकेश गुलेरिया को भियूली चौक पर पुलिस के एक कर्मचारी ने थप्पड़ जड़ दिया जिस पर काफी हंगामा खड़ा हुआ। उनके अनुसार राकेश गुलेरिया अपने ट्क में निर्माण स्थल के लिए ड्म में डीजल भर कर ले जा रहा था। इस बारे में उन्होंने पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से पुलिस गुंडागर्दी की जांच करवाकर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मंडी जिला में रेमडेसिवर इंजेक्शन और कोरोना के इलाज से जुड़ी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिला में इनकी किसी तरह की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें...घबराएं नहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से उनके साथ है। डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुरूप जिला में कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in