manali---leh-road-blocked-due-to-landslide
manali---leh-road-blocked-due-to-landslide

भू स्खलन के चलते मनाली - लेह मार्ग अवरुद्ध

कुल्लू, 03 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार सुबह दारचा के समीप हुए भूस्खलन के कारण मनाली - लेह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है। वहीं लाहुल-स्पीति प्रशासन द्वारा भी दारचा से आगे किसी वाहनों के जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। लाहुल-स्पीति पुलिस के अनुसार जब तक सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं होता है, तब तक दारचा से आगे वाहन नहीं भेजे जाएंगे। हालांकि कुछ दिनों पहले ही यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हुआ था और यहां से वाहनों की आवाजाही पर सामान्य हो गई थी। शनिवार को अचानक हुए भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही फिर से थम गई है। जबकि लाहुल-स्पीति पुलिस ने पर्यटकों की मदद करने व आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने को दारचा में अस्थायी पुलिस पोस्ट स्थापित कर दी है। लाहुल के जिस्पा पर्यटन स्थल में भी रौनक लौटने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कुछ ही दिनों में सरचू में भी पुलिस चौकी स्थापित कर देगी। यहां आने-जाने वाले सभी वाहन पंजीकृत किए जाएंगे। एसपी मानव वर्मा ने बताया कि सड़क मार्ग बहाल होने के बाद वाहनों को लेह की और रवाना कर दिया जाएगा। फिलहाल वाहनों को दारचा में रोका जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in