local-people-can-visit-the-border-area-by-showing-their-i-cards-sp
local-people-can-visit-the-border-area-by-showing-their-i-cards-sp

बार्डर क्षेत्र में स्थानीय लोग अपना आई कार्ड दिखाकर कर सकते हैं आवागमन : एसपी

धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बीच कांगड़ा जिला के बॉर्डर एरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों के दौरान अपने कारोबार के लिए आने व जाने वाले लोगों को किसी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोग अपना आई कार्ड व कारोबार की जानकारी देकर आवागमन कर सकते हैं। हालांकि बाहर से घर आने वाले लोगों को अपनी ट्रेवल हिस्ट्री के साथ पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। जिससे उन्हें ट्रेस करना आसान हो। यह डिटेल सीधे संबंधित व्यक्ति की पंचायत को भेजी जा रही है। जिससे इनका पता लगाना आसान हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बुधवार को अनौपचारिक बातचीत में बताया कि बॉर्डर एरिया पर स्थानीय लोग अपना आई कार्ड दिखाकर आसानी से आवागमन कर सकते हैं। उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। जनता की सुविधा के लिए ही पुलिस बार्डर पर लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों को भी सामान्य पंजीकरण करवा कर आने-जाने की सुविधा दी गई है। यदि कोई किसी कारणवश आनलाईन पंजीकरण नहीं भी करवा पाता है, तो मौके पर भी पंजीकरण करवाने की सुविधा दी गई है। जिससे कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे फिलहाल बेवजह मूवमेंट ना करें और कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य महकमे द्वारा सुझाए गए नियमों का पालन करते हुए अपनी व समाज की सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें। कांगड़ा में पुलिस के तीन थानों सहित एक चैकी को कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया है। पालमपुर, जयसिंहपुर व नगरोटा थानों के अलावा रानीताल पुलिस चैकी में संक्रमण के मामले आने के बाद इन्हें कुछ समय के लिए बंद किया गया है। हालांकि यहां पुलिस जवानों को वैक्सीन दी जा चुकी है और किसी तरह के लक्षण भी नहीं पाए गए हैं, लेकिन उनके टेस्ट करावाए जाने पर वह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। जिसके चलते कोरोना प्रोटोकाल के तहत इन पुलिस संस्थानों को बंद किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in