Last training done in Nahan for Panchayati Raj elections
Last training done in Nahan for Panchayati Raj elections

पंचायती राज चुनावों को लेकर नाहन  में किया गया अंतिम प्रशिक्षण 

नाहन, 12 जनवरी (हि. स.)। सिरमौर जिला में 17 पंचायती राज संस्थाओं के लिए चुनावी प्रक्रिया आरम्भ होने जा रही है और उसी को लेकर सरकारी कर्मचारियों केंद्र स्थापित करने ,मत पेटी प्रयोग के नियम ,बैलेट पेपर के प्रयोग बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नाहन में जिला परिषद ,पंचायत समिति एवं पंचायतों में मतदान को लेकर एक अंतिम ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इसमें उन्हें चुनाव एवं मतदान की प्रक्रिया बारे ऑडियो वीडियो जानकारी प्रदान की गयी। उप मंडलाधिकारी नाहन रजनीश कुमार ने बतायाकि आज राज संस्थाओं में मतदान को लेकर अंतिम प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि जिला में शांति पूर्ण एवं सुचारु रूप से मतदान हो सके। इन लोगो को कम यहाँ से मूवमेंट करना है और कैसे मतदान केंद्र स्थापित करना है से लेकर बैलेट पेपर प्रयोग बारे भी जानकारी दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in