Kullu: tourists stranded in snowfall safely to Manali
Kullu: tourists stranded in snowfall safely to Manali

कुल्लू : बर्फबारी में फंसे पर्यटक सुरक्षित मनाली पहुंचाए

कुल्लू, 03 जनवरी (हि.स.)। बर्फबारी का आनंद लेने आए पर्यटक उस समय मुसीबत में घिर गए जब अटल टनल रोहतांग व धुंधी में तेज बर्फबारी शुरू हो गई। पर्यटक शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे मनाली से धुंधी की तरफ रवाना हुए थे लेकिन इससे पहले कि वह वापस लौट आते बर्फबारी का दौर जारी हो गया। सैकड़ों की संख्या में पर्यटक वहां फंस गए। इस दौरान उन्हें भूखे पेट ही करीब 16 से 18 घंटे का समय व्यतीत करना पड़ा। यही नहीं बर्फबारी के कारण दर्जनों वाहनों के पहिए वहीं थम गए जहां वाहन पार्क किए गए थे। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने रविवार को बताया कि पर्यटकों के धुंधी में 75 वाहन फंसे हुए हैं लेकिन पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया है। बर्फबारी से संबंधित अलर्ट जारी करते हुए उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से बर्फीले क्षेत्रों की तरफ ना जाने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग पर फिसलन बनी रहेगी जिस कारण दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। हिन्दूस्थान समाचार / जसपाल/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in