Kangra: Selection of places for ballot boxes and counting of panchayati elections
Kangra: Selection of places for ballot boxes and counting of panchayati elections

कांगड़ा : पंचायती चुनावों को लेकर मतपेटियों और मतगणना के लिए स्थानों का चयन

धर्मशाला, 11 जनवरी (हि.स.)। पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत जिला कांगड़ा के ज़िला परिषद् एवं पंचायत समिति के 17, 19 और 21 जनवरी को होने वाले चुनाव में मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम के साथ ही 22 जनवरी को होने वाली मतगणना के लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है। उपायुक्त, राकेश प्रजापति एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने सोमवार को बताया कि जिला के विकास खण्ड धर्मशाला की मतपेटियों को राजकीय महाविद्यालय के प्रयास भवन में रखा जाएगा तथा मतगणना भी प्रयास भवन में ही की जाएगी। विकास खण्ड पंचरूखी की मतपेटियों को कनिष्ठ अभियंता, पंचरूखी के कमरे में रखा जाएगा और मतगणना पंचायत समिति हाल में होगी। विकास खण्ड देहरा की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, देहरा के प्रथम तल में रखा जाएगा तथा मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास नगरोटा बगवां में मतपेटियों को सुरक्षित रखने और मतगणना भी राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा बगवां में ही होगी। विकास खण्ड भवारना की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के द्धितीय तल के परीक्षा हाॅल एक में रखा जाएगा जबकि मतगणना द्धितीय तल के परीक्षा हाॅल दो में होगी। इसी प्रकार विकास खण्ड, नगरोटा सूरियां की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नगरोटा सूरियां में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, सुलह की मतपेटियों को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के प्रथम तल के कमरा नम्बर तीन व छः में रखा जाएगा और मतों की गणना एस.ए.एस. हाॅल में होगी। विकास खण्ड, कांगड़ा की मतपेटियों को राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के सभागृह के साथ वाले कमरे में रखा जाएगा और मतगणना सभागृह में होगी। विकास खण्ड बैजनाथ की मतपेटियों को बचत भवन बैजनाथ में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड फतेहपुर की मतपेटियों को विकास खण्ड अधिकारी के कार्यालय के कमरा नम्बर 10 व 11 में रखा जाएगा और मतगणना पंचायत समिति हाॅल में होगी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड परागपुर की मतपेटियों को पुराना पंचायत समिति हाॅल में रखा जाएगा और मतगणना कृषि विभाग के गोदाम नम्बर-दो में होगी। विकास खण्ड रैत की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड लम्बागांव की मतपेटियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लम्बागांव में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, नूरपुर की मतपेटियों को बचत भवन में रखा जाएगा और मतगणना भी वहां पर ही होगी। विकास खण्ड, इन्दौरा की मतपेटियों को राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में रखा जाएगा और वहां पर ही मतगणना होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in