justice-ravi-vijay-kumar-malimath-to-be-acting-chief-justice-of-himachal-high-court
justice-ravi-vijay-kumar-malimath-to-be-acting-chief-justice-of-himachal-high-court

न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ होंगे हिमाचल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

शिमला, 28 जून (हि.स.)। न्यायामूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे। न्यायामूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ वह पहली जुलाई को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। हिमाचल उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों में वह सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। इस सम्बंध में न्याय विभाग की तरफ से सोमवार को अधिसूचना जारी हुई है। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी 30 जून 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रवि विजय कुमार मलिमथ ने इसी साल सात जनवरी को हिमाचल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया था। उल्लेखनीय है कि रवि विजय कुमार मलिमथ उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के भी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। उनका जन्म 25 मई 1962 को हुआ था। उन्होंने 28 जनवरी 1987 को कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। उन्हें 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश और 17 फरवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। मार्च 2020 में इन्हें उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। इन्होंने पांंच मार्च 2020 को उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का पद ग्रहण किय। 28 जुलाई 2020 को इन्हें उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in