jal-shanti-gets-drinking-water-in-nahan-from-jalashakti-mission
jal-shanti-gets-drinking-water-in-nahan-from-jalashakti-mission

जलशक्ति मिशन से नाहन में झुगी झोंपड़ी को मिला पीने का पानी

नाहन, 01 अप्रैल (हि. स.)। भारत सरकार ने जल शक्ति मिशन के तहत जहाँ परम्परिक जल स्रोत्रों को सरंक्षण का संदेश दिया है वहीं हर घर को नल से जोड़कर उन्हें शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी मिशन से प्रदेश सरकार भी हर घर में नल और नल में जल पर कार्य करने में लगी हुई है। है। सरकार के हर घर में नल और हर नल में जल के चलते काला अम्ब के साथ लगती बंगाला बस्ती जोकि वर्षों से यहाँ रह रहे हैं।अभी तक पानी से महरूम थे और खड्ड का पानी पीने को मजबूर थे। लेकिन अब साथ लगती पंचायत के प्रयासों से और जल शक्ति विभाग के कार्य से इन्हे अब शुद्ध जल प्राप्त हुआ है और इनकी बस्ती में भी नल लग गया है। बस्ती में जल का नल लगने से लोग बहुत प्रसन्न हैं और सरकार के इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। बस्ती के लोगो ने बताया कि इससे पूर्व वो और उनके परिवार गंदा पानी पीने को मजबूर थे। इस कारण बीमारियां भी थीं । कपड़े,बर्तन धोने की बहुत समस्या थी लेकिन अब उनकी सभी समस्या का निदान हो गया है। उधर अधीक्षण अभियंता जल शक्ति सिरमौर जे एस चौहान ने बताया कि विभाग हर घर में नल के तहत जिला में हर उस घर में नल पहुंचाने के कार्य में लगा हुआ है और अभीतक निर्धारित लक्ष्य कोपूरा कर लिया गया है। अधीक्षण अभियंता जल शक्ति सिरमौर जे एस चौहान ने बताया कि विभाग हर घर को नल को लेकर लगातार कार्यरत है और विशेषकर निर्धन वर्ग को प्राथमिकता के साथ इस अभियान से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। जिला में जल शक्ति अभियान के तहत पिछले वर्ष के सभी लक्ष्य पुरे किये जा और इस वर्ष के लक्ष्यों पर कार्य चला हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in