कोरोना पर केंद्र के आदेशों को आंखें बंद कर लागू कर रही जयराम सरकार : कांग्रेस विधायक
कोरोना पर केंद्र के आदेशों को आंखें बंद कर लागू कर रही जयराम सरकार : कांग्रेस विधायक

कोरोना पर केंद्र के आदेशों को आंखें बंद कर लागू कर रही जयराम सरकार : कांग्रेस विधायक

आरोप, हिमाचलियों के लिए कानून कड़े तथा सैलानियों को मापदंड सरल शिमला, 19 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य की सताधारी भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बिना सोचे-समझे केंद्र और गृह मंत्रालय के तुगलकी फरमान को आंखे बंद करके लागू कर रही है। जिस तरह से प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है, उसकी मुख्य वजह बिना सोचे समझे लिए गए निर्णय ही है। विक्रमादित्य सिंह रविवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पयर्टन खोलने के निर्णय का प्रदेश के 80 प्रतिशत से अधिक होटलियर विरोध कर रहे हैं जबकि सरकार ने उन्हे बिना पूछे पर्यटकों के लिए प्रदेश की सीमाओं को खोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों के लिए कानून कड़े हैं तथा सैलानियों को मापदंड सरल रखे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का ज्ञान बांटा जा रहा है जबकि दूसरी तरफ सी.एम कोरोना भगाने के लिए हवन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदू धर्म में विश्वास करते हैं तथा उनका पूरा परिवार देवी भक्त है, लेकिन जिस तरह से हवन के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंगकी धज्जियां उड़ाई गई उसकी पार्टी निंदा करती है। विक्रमादित्य ने कहा कि शिमला के मालरोड़ स्थित इंडियन कॉफी हाउस से जुड़ा मामला और बालूगंज में एक व्यक्ति का सक्रंमित पाया जाना चिंता का विषय है। विधायक ने कहा कि बिना अनुमति के कैसे व्यक्ति शिमला या अन्य स्थानों पर पहुंच रहे, उसकी जांच होनी जानी चाहिए और जो भी दोषी पाए जाते है, उनके खिलाफ कड़ी र्कावाई होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in