शिमला के रामपुर में आईटीबीपी के 18 जवान कोरोना संक्रमित
शिमला के रामपुर में आईटीबीपी के 18 जवान कोरोना संक्रमित

शिमला के रामपुर में आईटीबीपी के 18 जवान कोरोना संक्रमित

शिमला, 20 जुलाई (हि.स.)। जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 18 जवान कोरोना से संक्रमित मिले हैं। ये जवान ज्यूरी स्थित आईटीबीपी की 43वीं वाहिनी के हैं। इसी वाहिनी के एक दर्जन जवान विगत दिनों पॉजिटिव निकले थे। शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि सभी जवान ज्यूरी में संस्थागत एकांतवास में थे और आज सुबह इनके सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री है। 23 जून को ये जवान छुट्टी काटकर दूसरे राज्यों से यहां पर पहुंचे थे। कश्यप ने बताया कि उपमंडल रोहड़ू में भी दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। दोनों प्रवासी मजदूर हैं और सेब सीजन के लिए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से रोहड़ू के मेंहदली पहुंचे थे। यहां वे घरेलू एकांतवास में थे। इनकी आयु 24 और 55 वर्ष है। दोनों के संक्रमित निकलने से मेंहदली बाजार को आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है। इस दौरान शिमला-रोहड़ू नेशनल हाइवे पर यातायात पूर्ववत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिमला में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 91 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मामले 45 हैं। 43 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। वहीं दो की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए लोग सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी लोगों के लिए मास्क पहनना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कोरोना के मामले 1500 पार कर गए हैं। सोमवार सुबह तक संक्रमण के 1541 दर्ज हुए हैं। कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर और सिरमौर जिले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in