in-the-governor39s-address-the-ruling-party-counted-the-achievements-of-the-government
in-the-governor39s-address-the-ruling-party-counted-the-achievements-of-the-government

राज्यपाल के अभिभाषण में सत्तापक्ष ने गिनाई सरकार की उपलब्धियों

शिमला, 03 मार्च (हि.स.)। हिमाचल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा गुरुवार को भी जारी रही। इस दौरान सत्तापक्ष के विधयकों ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। विपक्ष की गैर मौजूदगी में माकपा नेता राकेश सिंघा ने विपक्ष की कमान संभाली और राज्यपाल के अभिभाषण को आधा-अधूरा दस्तावेज बताते हुए सरकार को आईना दिखाया। हालांकि सत्तापक्ष की ओर से नगरोटा बगवां से विधायक अरूण कुमार ने भी सरकार का जोरदार दलीलें देकर बचाव किया। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें होने पर भाजपा डबल इंजन की सरकार का राग अलापते नहीं थकती थी, लेकिन इस बार न तो राज्यपाल के अभिभाषण में और न ही भाजपा के किसी नेता की चर्चा में डबल इंजन का जिक्र हुआ। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। सिंघा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना से लड़ाई के नाम पर हुई खरीद-फरोख्त में भारी धांधलियां हुई हैं। उन्होंने चंबा में एक निजी मेडिकल स्टोर से बाजार की तुलना में अत्याधिक ऊंची कीमतों पर खरीदे गए मास्क और थर्मल स्कैनर का जिक्र किया तथा कहा कि इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में दस्तावेज भी सभापटल पर रखे। सिंघा ने सरकार के आनलाइन शिक्षा के दावे को भी झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में सरकार ने ऐसे छात्रों को घर-द्वार पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने का दावा किया है, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं थे, लेकिन ये दावे सरासर झूठे हैं, क्योंकि एक भी छात्र को शिक्षकों की ओर से इस तरह की कोई सामग्री घर पर नहीं दी गई। उन्होंने कोरोनाकाल में भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से की गई लूट, न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने और पुलिस कर्मियों की अनुबंध अवधि 8 वर्ष से घटाने की भी मांग की। सिंघा ने विपक्ष के साथ चल रहे विवाद को हल करने की भी सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से मांग की और कहा कि जो चल रहा है वह अच्छा नहीं है, क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष का होना जरूरी है। भाजपा सदस्य अरूण कुमार ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए सरकार का हर मौके पर बचाव किया और कहा कि कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के साथ की गई बदसुलुकी से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ हौ और राज्य की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस विधायक आशा कुमारी द्वारा कांग्रेस भवन में एक महिला कांस्टेबल के साथ की गई मारपीट और विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर हुए पथराव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हिंसक राजनीति कांग्रेस की पंरपरा रही है। अरूण कुमार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर केंद्र का बचाव किया और कहा कि ये कीमतें पहली बार नहीं बढ़ी है और कांग्रेस के वक्त भी इनकी कीमतें बढ़ी थी। उन्होंने इस वृद्धि के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ना कारण बताया। राज्यपाल के अभिभाषण पर कर्नल इंद्र सिंह, नरेंद्र ठाकुर, विनोद कुमार, जेआर कटवाल, हीरा लाल, सुरेंद्र शौरी और कमलेश कुमारी ने भी हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in