टांडा मेडिकल कालेज में पांच माह में 1216 रोगियों ने दी कोरोना को मात

in-tanda-medical-college-1216-patients-beat-corona-in-five-months
in-tanda-medical-college-1216-patients-beat-corona-in-five-months

धर्मशाला, 07 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला के डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में गत पांच माह में कोविड संक्रमित 1216 लोग कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौटे हैं। इनमें से अधिकांश रोगी गंभीर रूप से कोरोना से संक्रमित थे। उल्लेखनीय है कि टांडा में हमीरपुर, उना, चंबा, मंडी तथा कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित रोगियों को उपचार के लिए भर्ती करवाया जा रहा है। मेडिकल कालेज में आक्सीजन सहित बेड के साथ वेंटिलेटर की सुविधा भी रोगियों को उपलब्ध करवाई गई है। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. भानु अवस्थी ने बताया कि मेडिकल कालेज की चिकित्सकों की टीम दिनरात एक करके कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित रोगियों का उपचार कर रही है। उन्होंने बताया कि मई माह में टांडा में कोविड से संक्रमित 901 रोगी उपचार के लिए भर्ती किए गए जिनमें से 600 रोगी कोरोना से स्वस्थ होकर घर वापिस गए हैं। अप्रैल माह में 589 कोविड रोगी भर्ती हुए थे जिनमें से 424 रोगी ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि मार्च माह में 147 रोगी उपचार के लिए भर्ती हुए जिनमें से 120 रोगी स्वस्थ होकर वापिस घर लौटे हैं। इसी तरह से फरवरी माह में कोविड के 60 रोगी भर्ती हुए जिनमें से 27 रोगी स्वस्थ हुए हैं। जनवरी माह में कोविड के 60 रोगी भर्ती हुए जिनमें से 45 रोगी स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। डा. अवस्थी ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में अधिकांश कोविड रोगी विभिन्न जिलों से रेफर होकर आते हैं जिनमें से कई रोगियों में संक्रमण की स्थिति भी अति गंभीर रहती है। ऐसे सभी रोगियों की उचित देखभाल के लिए टांडा मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जाता है तथा स्वास्थ्य मापदंडों की पूरी माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in