himachal39s-budget-imaginary-announcements-without-budget-provision-rakesh-singha
himachal39s-budget-imaginary-announcements-without-budget-provision-rakesh-singha

हिमाचल का बजट काल्पनिक, बिना बजट प्रावधान के घोषणाएं : राकेश सिंघा  

शिमला, 06 मार्च (हि.स.)। माकपा विधायक राकेश सिंघा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शनिवार को पेश किए गए बजट को काल्पनिक करार दिया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना बजट प्रावधान के कई बड़ी घोषणाएं कर दी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट और आर्थिक सर्वेक्षण में कोई समानता नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट दस्तावेजों में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को किस तरह से अमलीजामा पहनाया जाएगा। सिंघा ने सबसे निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए की गई घोषणाओं का स्वागत किया और कहा कि मैक्रो स्तर के कर्मचारियों के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने राजकोषीय घाटे के चार फीसदी से ऊपर पहुंच जाने को कानूनी प्रावधानों के खिलाफ बताया और कहा कि एफआरबीएम के अनुसार राजकोषीय घाटा तीन फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि घाटे को किस तरह से पूरा किया जाएगा। ऐसे में साफ है कि सरकार पिछले दरवाजे से लोगों पर करों का बोझ थोपेगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in