himachal-youth-congress-protests-against-rising-petrol-diesel-prices
himachal-youth-congress-protests-against-rising-petrol-diesel-prices

हिमाचल युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-ड़ीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया चक्का जाम

शिमला, 17 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल युवा कांग्रेस ने देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बुधवार को शिमला में विरोध प्रदर्शन किया। राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भण्ड़ारी की अध्यक्षता में युकां कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से पुराना बस स्टैंड़ तक बढ़ती पेट्रोल, ड़ीजल व रसोई गैस की किमतों के खिलाफ हाथों मे तख्तियां लेकर आक्रोश रैली निकाली गई और बस स्टैंड़ पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान शहर का ट्रैफिक लगभग एक घण्टा प्रभावित रहा। नेगी निगम भण्ड़ारी ने कहा कि देश में पेट्रोल और ड़ीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी पर मंहगाई का बोझ ड़ाल रही हैं। उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार पेट्रोल की किमतों का आंकड़ा 100 के पार हुआ है और ड़ीजल भी 85 से 90 तक मिल रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी उस समय पेट्रोल 62 और ड़ीजल 50 के आस पास हुआ करता था और 2 से 4 महीनों में 1 रूपये की बढ़ौतरी होती थी तो भाजपा सड़कों पर हंगामा करने उतर जाते थे लेकिन आज रोज 50 से 80 पैसे कीमत तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाई जा रही हैं और आज पेट्रोल की कीमत 90 से 100 ओर ड़ीजल की कीमत प्रति लीटर 80 से 85 रूपये तक पहुंच गया है जिसे केन्द्र की मोदी सरकार और गोदी न्यूज चैनल्स द्वारा देश हित में बताया जा रहा हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड़ आॅयल की कीमत कम होने के बावजूद केन्द्र सरकार आम लोगों को जो पहले ही कोरोना के कारण बेरोजगारी और मंदी की मार झेल रहे हैं और मरने पर मजबूर करना चाहती हैं। नेगी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश को बेचने में लगी है “हम दो हमारे दो“ का नारा देकर दो व्यक्ति विशेष को देश की सम्पति बेचने में लगी हैं। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी और आम जन जन तक इस तानाशाही सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि बढ़ती पेट्रोल और ड़ीजल की कीमतें कम नही कम नही हुई तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेगी। नेगी ने कहा कि आज देश में मंहगाई अपने चरम सीमा पर हैं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 916 रूपये तक पंहुच गये है और केन्द्र की मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंड़र की जो सब्सिडी मिलती थी उसको चुपके से खत्म कर दिया है ताकि जनता को पता न लगे। कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने मध्यम और गरीब वर्ग को अतिरिक्त आर्थिक बोझ ड़ाल दिया हैं। नेगीे ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज देश का हर वर्ग परेशान है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in