himachal-youth-congress-accused-of-crores-scam-in-igmc39s-tender-process-demand-for-investigation
himachal-youth-congress-accused-of-crores-scam-in-igmc39s-tender-process-demand-for-investigation

हिमाचल युवा कांग्रेस का आईजीएमसी की टैंडर प्रक्रिया में करोड़ों के घोटाले का आरोप, जांच की मांग

शिमला, 07 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने अपने चहेते ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए आईजीएमसी में मरीजों को खाना बनाने और बांटने का काम आउटसोर्स कर दिया । पहले जंहा अस्पताल प्रशासन यह कार्य 2 करोड़ 39 लाख रुपए सालाना करता था अब सरकार ने आउटसोर्स करके इसी काम को अपने चहेते ठेकेदार को 4 करोड़ 96 लाख रुपए में दे दिया। प्रदेश सरकार की इस तरह की कार्यप्रणाली पर युवा कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। राज्य की जयराम सरकार पर यह आरोप शिमला में रविवार को आयोजित एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने लगाए है । यूंका अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में बड़ा घोटाला हुआ है। क्योकि जिस फर्म को यह टैंडर दिया गया है उसी फर्म को पहले मैडिकल कॉलेज नेरचौक में भी काम दिया गया। चूंकि दोनों ही कॉलेजों में टैंडर के वक्त एक ही प्रधानाचार्य कार्यरत थे। यही नही सरकार ने चहेते ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए टैंडर में जानबुझ कर ऐसी शर्ते जोड़ दी ताकि टैंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाली और कंपनियां बाहर हो जाए। टैंडर प्रक्रिया में शर्त यह रखी गई कि काम केवल उसी कंपनी को मिलेगा जिसके पास 500 बिस्तरों वाले अस्पताल में इस तरह का काम करने का अनुभव हो। टैंडर में चार कंपनियों ने आवेदन किया था। ये वही कंपनियां थी जिन्होंने नेरचौक मैडिकल कॉलेज में भी आवेदन किया था। अबकि बार भी चार में से तीन कंपनियां बाहर हो जाती है और दोनों अस्पतालों में एक ही कंपनी को काम मिलता है। उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि कंपनी ने सरकार को पत्र लिखा कि 2 करोड़ 39 लाख में यह काम नहीं हो सकता। सरकार ने कंपनी के पत्र पर इस की राशि को 4 करोड़ 96 लाख कर दिया। यदोपति ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज का यह व्यक्ति है जिसे काम मिला है। इस व्यक्ति पर पिछले साल 28 जुलाई को कोरोना फैलाने को लेकर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास स्वास्थ्य क्षेत्र में इस तरह के काम करने का जो अनुभव है वह बिहार और उत्तर प्रदेश का है। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से हर दस्तावेज की गहनता से जांच की जाए ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। यदोपति ठाकुर ने कहा कि चहेतों को लाभ पहुंचाकर सरकारी खजाने को भी नुकसान पहुंचाया है। युवा कांग्रेस इसको लेकर कानूनी राय ले रही है। सरकार की तरफ से यदि जांच के आदेश नहीं दिए जाते तो वह इस मसले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। सीएम ने 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण न दिया तो होगा घेराव युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री डाँ राजीव सैजल से इस पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि उन्हें इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं मिलता तो युवा कांग्रेस प्रदेश भर में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के पुतले फूंकेगी ओर मु यमंत्री का घेराव किया जाएगा। यही नही इसको लेकर विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in