हिमाचल यूनिवर्सिटी ने पलटा फैसला, 16 जुलाई से नहीं होंगी अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं की परीक्षाएं
हिमाचल यूनिवर्सिटी ने पलटा फैसला, 16 जुलाई से नहीं होंगी अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं की परीक्षाएं

हिमाचल यूनिवर्सिटी ने पलटा फैसला, 16 जुलाई से नहीं होंगी अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं की परीक्षाएं

शिमला, 03 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से तय किए गए अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के एग्जाम अब 16 जुलाई से नहीं होंगे। प्रशासन की ओर से तय की गई संभावित डेटशीट को वापिस ले लिया गया है। अब जुलाई के आखिरी सप्ताह और अगस्त में परीक्षाएं करवाई जा सकता है। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने इस बात की पुष्टि की है। प्रदेश यूनिवर्सिटी में यूजी के करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट परीक्षा देंगे। जिसमें यूजी कॉलेजों और इक्डोल के करीब 45 हजार छात्र सेमेस्टर सिस्टम की अंतिम छठे सेमेस्टर की परीक्षा में अपीयर होंगे। इनकी डिग्री पूरी होनी है। ऐसे में अब परीक्षाओं के लिए छात्रों को और लंबा इंतजार करना होगा। इससे पहले प्रशासन की ओर से डेटशीट तय कर दी गई थी। इस बीच विवि प्रशासन ने 2020-21 सत्र में पी.जी. कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की अंतिम तारीख 18 जुलाई तक बढ़ा दी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in