हिमाचल में एनसीसी की तीन कम्पनियां मंजूर, सेना में भर्ती के लिए युवाओं को प्रोत्साहन : सुरेश भारद्वाज
हिमाचल में एनसीसी की तीन कम्पनियां मंजूर, सेना में भर्ती के लिए युवाओं को प्रोत्साहन : सुरेश भारद्वाज

हिमाचल में एनसीसी की तीन कम्पनियां मंजूर, सेना में भर्ती के लिए युवाओं को प्रोत्साहन : सुरेश भारद्वाज

शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में एनसीसी की तीन कम्पनियां मंजूर की गई हैं। इन कम्पनियों के जरिये युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इसके तहत जहां छात्र-छात्राओं को परिश्रम कर सी-सर्टिफिकेट प्राप्त करने के उपरांत सेना में जाने के लिए सुगमता होगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रविवार को शिमला में आयोजित कारगिल विजय दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम शौर्य दिवस की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि एनसीसी से जहां छात्रों में अनुशासन व एकता का भाव पनपता है वहीं देश के लिए लड़ने का जज्बा भी पैदा होता है। उन्होंने कहा कि देश की सेना में प्रदेश के युवाओं को अधिकारी व सैनिक के रूप में प्रवेश कर देश सेवा का अवसर मिले इसके लिए जिला मण्डी में सरकाघाट के बगश्याड़ में सरकार ने सैन्य ऐकेडमी खोलने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि देश में हुए विभिन्न युद्धों में अन्य सैनिकों के साथ-साथ प्रदेश से संबंध रखने वाले वीर सैनिकों ने भी दुश्मनों को अपनी शक्ति का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान सम्पूर्ण देश से 527 के करीब हमारे सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे, जिसमें से 52 सैनिक हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते थे। इस युद्ध में चार परमवीर चक्र दिए गए थे, जिसमें से दो हिमाचल प्रदेश के सपूतों को मिले थे। एक मरणोपरांत कैप्टन विक्रम बतरा तथा एक पुरस्कार तत्कालीन हवलदार संजय कुमार जो वर्तमान में सूबेदार मेजर के पद पर आसीन है को प्राप्त हुआ था। पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा को मिला था। इसके अतिरिक्त अन्य सैन्य आवार्ड से भी सैनिकों को नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए सदैव सजग रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में हो तो किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। आज देश में कोरोना संक्रमण के मामले चाहे बढ़े हो लेकिन मृत्यु दर अन्य देशों की अपेक्षा बहुत कम है जो मजबूत नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in