Himachal shivered by rain, snowfall and cold winds, 322 roads closed
Himachal shivered by rain, snowfall and cold winds, 322 roads closed

बारिश, बर्फबारी और सर्द हवाओं से कांपा हिमाचल, 322 सड़कें बंद

शिमला, 05 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग के येलो व आरेंज अलर्ट के बीच मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर चला। इससे प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तामपान में भारी गिरावट आने से शीतलहर तेज हो गई है। प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में दिन भर बारिश होती रही। शिमला में बर्फीली हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। कई स्थानों पर बिजली भी गुल रही। मौसम विभाग ने 9 जनवरी से राज्य भर में मौसम के साफ होने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों के दौरान कल्पा में 18, खदराला में 15, सुमदो व पूह में 5, मोरंग में 4, शिलारू और केलंग में 3 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे, एक स्टेट हाईवे और 322 संपर्क सड़कें बंद हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 177 सड़कें बंद हैं। शिमला में 83 और किन्नौर में 48 सड़कें बर्फबारी से बंद हुई हैं। बर्फबारी के कारण 110 बिजली टांसफार्मर भी ठप पड़ गए हैं। उधर, शिमला जिला के खड़ापत्थर व चांशल में भी हिमपात हुआ है। वहीं कुफरी में बर्फ के फाहे गिरे। शिमला शहर में भी मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। यहां गत 27 दिसंबर को सीजन का पहला हिमपात हुआ था। बर्फबारी की चाह में बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। मौसम के इस मिजाज से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शिमला का अधिकतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 13.6, भुंतर में 12.3, कल्पा में 1.8, धर्मशाला में 12.8, उना में 19, नाहन में 18.9, सोलन में 12, कांगड़ा में 15.2, बिलासपुर में 18.5, हमीरपुर में 18.2, चंबा में 12.1, डल्हौजी में 5.7 और केलंग में 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तामपान की बात करें तो केलंग में -4.3, कल्पा में शून्य, शिमला में 6.6, सुंदरनगर में 8.4, भुंतर में 8.3, धर्मशाला में 5, उना में 9.7, नाहन में 8.9, सोलन में 8.2, पालमपुर में 7.5, मनाली में 4, कांगड़ा में 10.5, मंडी व बिलासपुर में 8, हमीरपुर में 8.2, चंबा में 7.7, डल्हौजी में 3.5 और कुफरी मं 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मोसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश व बर्फबारी हो रही है। अगले 24 घंटों में भी यह दौर चलता रहेगा। 7 जनवरी को मौसम के साफ होने का अनुमान है, जबकि 8 जनवरी को फिर राज्य में बारिश व बर्फबारी होगी। उन्होंने कहा कि 9 से 11 जनवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in