himachal-pradesh-trains-will-run-from-today-on-pathankot-jogindernagar-railway-line-after-11-months
himachal-pradesh-trains-will-run-from-today-on-pathankot-jogindernagar-railway-line-after-11-months

हिमाचल प्रदेशः 11 महीने बाद पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन पर आज से दौड़ेगी ट्रेन

धर्मशाला, 21 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर पिछले 11 माह से बंद पड़ी ट्रेन फिर से शुरू होने जा रही है। सोमवार से पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक पेयर रेलगाड़ी चलनी शुरू हो रही है। रेल विभाग ने रेल ट्रैक का रविवार को सफल ट्रायल कर लिया है। सोमवार से कांगड़ा जिले के लोग पठानकोट से जोगेंद्रनगर की ओर रेल सफर का नजारा ले सकेंगे। रेलवे मंडल फिरोजपुर मार्च महीने में तीन और ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। पिछले साल कोविड-19 के तहत लॉकडाउन लगने के कारण रेलवे ने सभी ट्रेनें बंद कर दी थीं। पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर सात अप व सात डाउन रेलगाड़ियां चलती थीं। दिसंबर में रेलवे बोर्ड ने देश मे ट्रेनें चलानी शुरू कर दी थीं। लेकिन कांगड़ा जिला में पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ियां बहाल नहीं की। जबकि हिमाचल प्रदेश में कालका शिमला रेलमार्ग पर चार ट्रेनें बहाल कर दीं। इसपर सांसद रामस्वरूप ने संज्ञान लेते हुए लोकसभा में पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर ट्रेनों की बहाली को लेकर सवाल उठाया तब जाकर रेल मंत्रालय ने कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कायम कर रेलगाड़ी चलाने की मंजूरी दी। मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर ने पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर एक पेयर रेलगाड़ी चलाने की 22 फरवरी से व्यवस्था कर दी है। मंडल रेलवे फिरोजपुर के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोविड 19 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के साथ 22 फरवरी से एक पेयर रेलगाड़ी चलाने को मंजूरी दे दी गई है। यह रेलगाड़ी पठानकोट से सोमवार सुबह दस बजकर दस मिनट पर चलकर शाम सात बजकर 55 ङ्क्षमट पर जोगेंद्रनगर पहुंचेगी और यही रेलगाड़ी दूसरे दिन सुबह सात बजकर पांच मिनट पर जोगेंद्रनगर से चलकर शाम पांच बजकर पांच मिनट पर पठानकोट पहुंच करेगी। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में तीन और पेयर ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in